गुरु नानकदेव की प्रमुख शिक्षाएं—————-
१== परमात्मा की दृष्टि में सब मनुष्य समान हैं।
२== सदैव परोपकार में रत रहना।
३== बाह्य प्रदर्शन और आडम्बर धर्म के शत्रु हैं।
गुरु नानकदेव एक युग-प्रवर्तक महापुरुष , दिव्य संत फकीर , एक मौलिक चिन्तक और विचारक तथा महान धर्म प्रणेता थे। भारत के प्रत्येक धर्मावलम्बी के ह्यदय में उनके प्रति श्रद्धा है।
Advertisements
एक उत्तर दें