सावन बदी एकादशी का नाम ही कामिका एकादशी है। इसमें भगवान श्रीधर की पूजा का विधान है। भगवान को पंचामृत से स्नान करके धूप-दीप चंदन आदि से पूजन करें।आरती उतार कर भगवान के भोग से ब्राह्मण को भोजन कराएं। यह व्रत-पूजन भगवान विष्णु का है।
Advertisements
एक उत्तर दें